Earthquake in Manipur: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दी है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, मणिपुर में धरती के हिलने से हड़कंप मच गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 दर्ज की गई है। भूकंप की गहराई केंद्र में 94 किमी मापी गई है, जबकि भूकंप का केंद्र राजधानी से 66 किलोमीटर दूर था। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, तो वे घबराकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके शनिवार रात करीब 11 बजे महसूस किए गए। गनीमत रही कि, भूकंप से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।
कर्नाटक के कई इलाकों में आए थे भूकंप:
बताते चलें कि, इससे पहले पिछले सप्ताह शनिवार को ही कर्नाटक के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कर्नाटक के विजयपुर और बागलकोट जिलों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी। विजयपुर, नागथाना, अलीयाबाद, घोंसागी, कल्लाकवतागी, सोमदेवराहट्टी, इंडी और बसवाना बागवाड़ी में सुबह 6.21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी।
भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या न करें:
भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।
भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।
यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो, गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।
पुल या सड़क पर जाने से बचें।
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।
घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।
भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।