दिल्ली, भारत। यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है, जिसको आज 20 दिन पूरे होने को है। तो वहीं, भारत में संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का दौर 14 मार्च से शुरू हो चुका है, जो 8 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान आज मंगलवार को यूक्रेन संकट के मामले पर राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपना बयान दिया।
22,500 भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत लौट पाएं :
राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यूक्रेन से फंसे भारतीयों की वापसी को लेकर कहा- गंभीर संघर्ष से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने सुनिश्चित किया कि लगभग 22,500 भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत लौट पाएं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमने ऑपरेशन गंगा लॉन्च किया, जिसके अंतर्गत यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे संघर्ष की स्थिति के दौरान चुनौतीपूर्ण निकासी अभियान चलाया गया। इसके लिए हमारा समुदाय चुनौतियों का सामना करते हुए यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद था।
अभियान की समीक्षा PM द्वारा स्वयं दैनिक आधार पर की गई। विदेश मंत्रालय में हमने 24/7 आधार पर निकासी कार्यों की निगरानी की। हमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, रक्षा, NDRF, IAF, प्राइवेट एयरलाइंस सहित सभी संबंधित मंत्रालयों और संगठनों से उत्कृष्ट समर्थन मिला।विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
35 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों को निकाला गया :
राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आगे यह भी बताया कि, ''आधे से ज्यादा छात्र पूर्वी यूक्रेन के विश्वविद्यालयों में थे, जो क्षेत्र रूस की सीमा से लगा है और अब तक संघर्ष का केंद्र रहा है। 35 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों को निकाला गया है।''
ऑपरेशन गंगा के तहत 90 उड़ानें संचालित की गई हैं :
राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यह भी कहा- ऑपरेशन गंगा के तहत 90 उड़ानें संचालित की गई हैं, जिनमें से 76 नागरिक उड़ानें और 14 IAF उड़ानें थीं। निकासी उड़ानें रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया से भारत पहुंचीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।