प्रधानमंत्री गरीब कल्यााण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है।
सरकार पिछले काफी समय से राशन कार्ड का वेरिफिकेशन कर रही है।
आधार कार्ड को राशन कार्ड से 30 सितंबर तक लिंक करवा लें।
राज एक्सप्रेस। कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्यााण अन्न योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर महीने मुफ्त राशन लेने का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया तो हो सकता है कि आने वाले समय में आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ ना ले पाएं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल सरकार द्वारा पिछले काफी समय से राशन कार्ड का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इसके तहत राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो 30 सितंबर तक आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करवा लें। ऐसा नहीं करने की स्थिति में सरकार आपके राशन कार्ड को फर्जी मान लेगी और उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा। इस स्थिति में आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याीण अन्न योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।
आपको बता दें कि सरकार ने बिहार के लोगों को फ्री राशन स्कीम का लाभ उठाने के लिए यह मौका दिया है। बिहार के सभी जिलों में इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत राज्य में एक अभियान चलाकर लोगों को राशन कार्डधारकों को आधार से लिंक करने के लिए कहा जाएगा।
दरअसल राशन कार्ड को आधार से लिंक करवाने के लिए आप नजदीकी डीलर या प्रखंड आपूर्ति शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें आपको राशन कार्ड में लिखे हुए सभी सदस्यों का आधार नंबर देना होगा। इसके बाद आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।