जगदीप धनखड़ ने कल्याण बनर्जी को फटकार Raj Express
दिल्ली

Politics News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी को मिमिक्री करने पर लगाई फटकार

RajyaSabha Chairman : सांसद कल्याण बनर्जी विरोध के दौरान उपराष्ट्रपति मिमक्री कर रहे थे। जिसपर जगदीप धनखड़ ने कहा कि कल्पना कीजिए सभापति की नकल और स्पीकर की नकल करना कितना शर्मनाक है।

Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • सभापति की मिमक्री कर रहे टीएमसी सांसद का वीडियो राहुल गांधी ने बनाया।

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल्याण बनर्जी को जमकर लगाई फटकार।

  • जगदीप धनखड़ ने सभापति और स्पीकर की नकल करना बताया शर्मनाक।

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने TMC के सांसद कल्याण बनर्जी को जमकर फटकार लगाई है। मंगलवार को TMC सांसद विरोध के दौरान मिमक्री कर रहे थे। जिसपर उपराष्ट्रपति ने फटकार लगाई है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि कल्पना कीजिए सभापति की नकल और स्पीकर की नकल करना कितना शर्मनाक है। वहीं मंगलवार को सदन में 141 सांसद निलंबित किए गए हैं।

दरअसल, TMC सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह उपराष्ट्रपति की मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी घटना का वीडियो बना रहे थे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है। राज्यसभा सभापति ने कहा कि गिरे होने की कोई हद नहीं है।

संसद के मकर द्वार पर निलंबित सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति की नकल करते देखा गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने फोन से तृणमूल सांसद का वीडियो बना रहे थे। जैसे ही संसद दोपहर 12 बजे शुरू हुई। जगदीप धनखड़ ने मामले को संज्ञान में लिया और कहा राज्यसभा के सभापति का कार्यालय और अध्यक्ष का कार्यालय बहुत अलग है। राजनीतिक दलों के अपने-अपने अंतर्विरोध होंगे, उनके बीच आदान-प्रदान होगा, लेकिन कल्पना कीजिए। आपकी पार्टी का एक वरिष्ठ नेता, दूसरी पार्टी के दूसरे सदस्य की वीडियो बना रहा है। सभापति की नकल, स्पीकर की नकल ये सब कितना हास्यास्पद, कितना शर्मनाक, कितना अस्वीकार्य है।

बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा - राज्यसभा सभापति की नकल करना शर्मनाक

बीजेपी सांसद ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि विरोध करना विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन असंसदीय भाषा का प्रयोग, सभापति की नकल करना ये सब अनुचित कार्य हैं। राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं उनका इस प्रकार वीडियो बनाना बेहद निंदनीय। संसद से निलंबित सांसद सभापति की नक़ल कर रहा है। विपक्ष को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT