सनातन धर्म पर मचे विवाद के बीच उदयनिधि स्टालिन ने दी सफाई  Raj Express
दिल्ली

सनातन धर्म पर मचे विवाद के बीच उदयनिधि स्टालिन ने दी सफाई, जानें क्‍या कहा...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • सनातन धर्म पर चौतरफा घिरे उदयनिधि स्टालिन

  • विवादित बयान पर उदयनिधि स्टालिन ने दी सफाई

दिल्‍ली, भारत। सनातन धर्म पर विवादित बयान देकर डीएमके नेता एवं तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन चौतरफा घिरे हुए हैं, हर तरफ उनकी आलाेचनाएं हो रही है। इसी बीच अब आज गुरुवार (7 सितंबर) को उन्होंने अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है और बयान जारी कर सफाई दी है। साथ ही भाजपा पर तंज भी कसा और भगवा पार्टी के नेताओं पर उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।

इस दाैरान उदयनिधि स्टालिन ने सफाई देते हुए कहा कि, ''वो अपने ऊपर लगे सभी मामलों का कानूनी रूप से सामना करने के लिए तैयार हैं। पिछले 9 सालों से बीजेपी के सभी वादे खोखले हैं। बीजेपी ने वास्तव में हमारे कल्याण के लिए क्या किया है? यह एक ऐसा सवाल है जो वर्तमान में फासीवादी बीजेपी सरकार के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर उठा रहा है। इसी पृष्ठभूमि में बीजेपी नेताओं ने टीएनपीडब्ल्यूएए सम्मेलन में मेरे भाषण को 'उकसाने वाला' बता दिया। उन्होंने इसे अपनी सुरक्षा के लिए हथियार बना लिया हैं।"

आश्चर्य की बात यह है कि केंद्र सरकार के मंत्री थिरु (स्टालिन) जैसे हैं। अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री फर्जी खबरों के आधार पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूरी निष्पक्षता से, सम्मानजनक पदों पर रहते हुए बदनामी फैलाने के लिए मुझे ही उनके खिलाफ आपराधिक मामले और अन्य अदालती केस दायर करने चाहिए।
उदयनिधि स्टालिन

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- मैं जानता हूं कि यह (बयान) बीजेपी नेताओं के जीवित रहने का तरीका है। वे नहीं जानते कि जिंदा कैसे रहना है, इसलिए मैंने ऐसा न करने का फैसला किया। मैं डीएमके के संस्थापक पेरारिग्नर अन्ना के राजनीतिक उत्तराधिकारियों में से एक हूं। सब जानते हैं कि हम किसी धर्म के दुश्मन नहीं हैं। मैं धर्मों पर अन्ना अन्नादुरई की टिप्पणी दोहराना चाहूंगा जोकि आज भी प्रासंगिक है, अगर कोई धर्म लोगों को समानता की ओर ले जाता है और उन्हें भाईचारा सिखाता है, तो मैं भी एक अध्यात्मवादी हूं। अगर कोई धर्म लोगों को जातियों के नाम पर बांटता है, अगर वह उन्हें छुआछूत और गुलामी सिखाता है, तो मैं उस धर्म का विरोध करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT