राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, सावधानी के तौर पर चौथे चरण का देशव्यापी लॉकडाउन लागू है, जिसकी मियाद भी खत्म होने वाली है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन द्वारा अपनी सीमाएं सील कर दी हैं, जिससे चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई, क्योंकि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर काफी लंबा और भीषण जाम लगा हुआ हैं।
जांच के चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी :
बताया गया है कि, दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस लोगों के 'पहचान पत्र' और 'पास' की जांच हो रही है, जिसके चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है और सीमा पर लंबा जाम लग गया है। वहीं, सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि, ''अभी तक कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है, लॉकडाउन 4.0 में जो गाइडलाइन दी गई है, हम उसी का पालन कर रहे हैं।''
बॉर्डर सील का फैसला लेने के बाद दिखा असर :
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बीते दिन यानी गुरुवार रात को हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया था कि, दिल्ली से सटे बॉर्डर को एक बार फिर सील करें, जिसका असर आज शुक्रवार सुबह होते ही दिखने लगा, यहां बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और लंबा जाम लगा हुआ है।
बॉर्डर सील के फैसले पर अनिल विज का दावा :
बता दें कि, गुरुवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि, दिल्ली के साथ लगते जिले हरियाणा के लिए बहुत बड़ी चिंता है, हमारे 80 फीसदी केस उन जिलों में हैं, जो दिल्ली से सटे हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि दिल्ली से सटे हरियाणा बॉर्डर को सील रखा जाए। इसके अलावा अनिल विज ने ये दावा भी किया कि, हरियाणा में रोज गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में केस बढ़ रहे हैं, जिनका दिल्ली से सीधा संपर्क है, इसी के बाद बॉर्डर सील करने का फैसला लिया गया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।