Nationwide Strike Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

‘श्रमिक विरोधी नीतियों’ के खिलाफ 8 जनवरी को देशव्‍यापी हड़ताल

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा 8 जनवरी को केंद्र सरकार की ‘श्रमिक विरोधी नीतियों’ के खिलाफ देशव्‍यापी हड़ताल की जाएगी, जिसमें लगभग 25 करोड़ लोग हिस्‍सा लेंगे।

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2020 के पहले माह से ही हड़तालों का दौर फिर शुरू हो चला है और इस बार दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा देशव्‍यापी हड़ताल (Nationwide Strike) करने का आह्वान किया गया है।

कब होगी देशव्‍यापी हड़ताल :

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुधवार 8 जनवरी को केंद्र की मोदी सरकार की ‘श्रमिक विरोधी नीतियों’ के खिलाफ देशव्‍यापी हड़ताल की जाएगी, जिसमें ट्रेड यूनियनों ने यह दावा भी किया है कि, इस हड़ताल में लगभग 25 करोड़ लोग हिस्‍सा लेंगे। इस दौरान छात्रों के 60 संगठनों और कुछ यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों ने भी यह निर्णय लिया कि वह भी हड़ताल में शामिल होगें।

क्‍यों की जा रही देशव्‍यापी हड़ताल :

दरअसल, ट्रेड यूनियनों के मुताबिक देशव्‍यापी हड़ताल किए जाने का कारण यह है कि, श्रम मंत्रालय अभी तक श्रमिकों को उनकी किसी भी मांग पर आश्वासन देने के लिए असफल रहा है।

यह हैं प्रमुख मांगें :

8 जनवरी, 2020 को की जा रही हड़ताल के माध्यम से ट्रेड यूनियनों की प्रमुख मांगों में बेरोजगारी, न्यूनतम मजदूरी तय करना और सामाजिक सुरक्षा तय करने से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा ट्रेड यूनियन की मांग सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी 21,000 रुपये प्रति माह तय करने की भी है।

दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त बयान में कहा- ‘8 जनवरी को आगामी आम हड़ताल में हम कम से कम 25 करोड़ लोगों की भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं, इसके बाद हम कई और कदम उठाएंगे और सरकार से श्रमिक विरोधी, जनविरोधी, राष्ट्र विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग करेंगे।’ वहीं, बयान में यह बात भी बताई गई कि, ''छात्रों के 60 संगठनों और कुछ विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के हड़ताल में शामिल होने का एजेंडा बढ़ी फीस और शिक्षा के व्यावसायीकरण का विरोध करने का है।''

छात्रों-शिक्षकों से की समर्थन देने की अपील :

इसके अलावा ट्रेड यूनियनों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुए हमले एवं अन्य यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई घटनाओं पर भी आलोचना करते हुए देशभर में छात्रों व शिक्षकों से समर्थन दिए जाने की अपील भी की है।

इस हड़ताल का क्‍या होगा असर?

देश के नए साल 2020 में कल अर्थात 8 जनवरी को बैंक कर्मियों सहित अन्‍य 25 करोड़ श्रमिक द्वारा की जा रही देशव्‍यापी हड़ताल का असर पूरे देश में नजर आएगा, क्‍योंकि बैंकों के कामकाज ठप होने के साथ ही व्‍यापार जगत में भी इसका असर देखने को मिलेगा, जिससे आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, ट्रेड यूनियनों INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC सहित विभिन्‍न क्षेत्रीय स्‍वतंत्र संघों ने वर्ष 2019 के सिंतंबर माह में ही 8 जनवरी, 2020 को देशव्‍यापी हड़ताल किए जाने का ऐलान कर दिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT