हाइलाइट्स :
मिमिक्री विवाद पर जारी है बयानबाजी।
टीएमसी पर साधा भाजपा ने निशाना।
कल्याण बनर्जी ने कहा था, करता रहूंगा मिमिक्री।
नई दिल्ली। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी से जुड़ा मिमिक्री विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर पहले भी वो चर्चा में थे एक बार और वो चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने फिर उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की है। इस बार उन्होंने न केवल मिमिक्री की बल्कि इसे अपना मूल अधिकार भी बताया है। इस विवाद पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, उन्हें मजाक उड़ाने के लिए सजा नहीं होगी पर देश की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'असंस्कारी होने के कारण किसी को जेल नहीं होती है। ममता बनर्जी के समर्थन से टीएमसी में अहंकार चरम पर है। अगर वे संवैधानिक पद का मजाक उड़ाएंगे, किसान का मजाक उड़ाएंगे, वे पिछड़ी जाति से आने वाले का मजाक उड़ाएंगे तो उन्हें जेल नहीं होगी लेकिन जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।'
कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, वह ऐसा करना (उपराष्ट्रपति की नकल करना) अपना अधिकार बताते हैं। वह यह भी कहते हैं कि, उपराष्ट्रपति को छोटे बच्चे की तरह अपनी मां से शिकायत नहीं करनी चाहिए। पूरा INDI गठबंधन, खासकर टीएमसी और राहुल गांधी कल्याण बनर्जी का हौसला बढ़ा रहे हैं।
रविवार को पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री को "कला का रूप" बताते हुए कहा था कि वह उपराष्ट्रपति की नकल करना जारी रखेंगे। बनर्जी ने कहा था कि, वह ऐसा एक हजार बार करेंगे और ऐसा करना उनका मौलिक अधिकार है। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं। मैं पीछे नहीं हटूंगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।