SC ने Gaurav Bhatia के साथ हुई मारपीट पर लिया संज्ञान Raj Express
दिल्ली

SC ने Gaurav Bhatia के साथ हुई मारपीट पर लिया संज्ञान, डिस्ट्रिक्ट जज को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

Supreme Court Took Suo Motu Cognizance Of Assault With Gaurav Bhatia : कोर्ट ने वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया के साथ मारपीट और बैंड छीनने के मामले को गंभीर मामला बताया।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • बुधवार को हुई थी गौरव भाटिया के साथ मारपीट।

  • हड़ताल पर बैठे थे सूरजपुर कोर्ट के स्थानीय वकील।

Supreme Court Took Suo Motu Cognizance Of Assault With Gaurav Bhatia : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा कोर्ट में वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया के साथ मारपीट और बैंड छीनने के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। SC ने नोटिस जारी कर इसे गंभीर मामला बताया। सुप्रीम कोर्ट ने जिला न्यायाधीश, गौतमबुद्ध नगर को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज अगले आदेश तक सुरक्षित हिरासत में रहे और घटना पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया के साथ बुधवार को जिला न्यायालय में वकीलों के साथ कहा सुनी हो गई थी। गौरव भाटिया सूरजपुर कोर्ट में किसी काम के सिलसिले में पहुंचे थे। यहां वकीलों की हड़ताल चल रही थी। कुछ देर बाद गौरव भाटिया और वकीलों के बीच नोंकझोंक मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।

इस पे नोएडा पुलिस ने बयान जारी कर कहा था कि, बुधवार को अधिवक्ता गौरव भाटिया न्यायालय जनपद गौतमबुद्ध नगर आये थे। स्थानीय बार की हड़ताल होने के चलते उनका काम नहीं हो पाया। इसके बाद बहस हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर मामला शांत करवाया जिसके बाद गौरव भाटिया दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

सुप्रीम कोर्ट ने इस ममले को गंभीर बताते हुए संज्ञान लिया है। अगली सुनवाई तक गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायाधीश को रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी होगी। बुधवार को गौरव भाटिया कई घटों तक एक्स पर ट्रेंड कर रहे थे। उनका वीडियो एक्स पर कई लोगों द्वारा शेयर किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT