सुप्रीम कोर्ट Raj Express
दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई 3 जनवरी तक की स्थगित, लोकसभा से निष्कासन को दी है चुनौती

Mahua Moitra Cash for Query Case : जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच के सामने मामले को रखा गया। इसके बाद इसे जनवरी तक के लिए टाल दिया गया।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • महुआ मोइत्रा की याचिका पर 3 जनवरी तक टली सुनवाई।

  • मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के खिलाफ दायर की थी याचिका।

  • मोइत्रा ने पर्याप्त सबूत के बिना फैसले लेने और मनमानी का आरोप लगाया।

Mahua Moitra Cash for Query Case : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को लोकसभा से निष्कासित TMC की नेता महुआ मोइत्रा की लगाई गई याचिका पर सुनवाई 3 जनवरी 2024 तक के लिए स्थगित कर दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच के सामने मामले को रखा गया। इसके बाद इसे जनवरी तक के लिए टाल दिया गया। तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद 11 दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट में एथिक्स कमेटी के खिलाफ याचिका दायर की थी।

दरअसल, पिछले हफ्ते मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। मोइत्रा ने उनके निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा की आचार समिति पर पर्याप्त सबूत के बिना फैसले लेने और मनमानी का आरोप लगाया है। महुआ मोइत्रा ने अपनी याचिका में अयोग्यता को चुनौती देने के साथ आचार समिति के निष्कर्षों पर चर्चा के दौरान लोकसभा में खुद का बचाव करने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही है।

लोकसभा से निष्कासित TMC की नेता महुआ मोइत्रा ने बुधवार को अपनी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था। इसके बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आश्वासन दिया था कि शीर्ष अदालत तत्काल सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT