Suhani Bhatnagar Passes Away  Raj Express
दिल्ली

Suhani Bhatnagar Death : दंगल गर्ल सुहानी भटनागर का निधन, शरीर में जमा हो गया था फ्लूइड

Suhani Bhatnagar Passes Away : सुहानी का अंतिम संस्कार शनिवार (17 फ़रवरी) को फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • दंगल गर्ल का 19 साल की उम्र में निधन।

  • दिल्ली की AIIMS में चल रहा था इलाज ।

  • दवाओं के दुष्प्रभाव से बॉडी में जमा हुआ था फ्लूइड।

Suhani Bhatnagar Passes Away : दिल्ली। दंगल फिल्म में एक्टर आमिर खान की सबसे छोटी बेटी का किरदान निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन बहुत ही कम उम्र में हो गया है। बताया जा रहा कि, उनके पूरे शरीर में फ्लूइड का जमा हो गया था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। दिल्ली की एम्स में उनका इलाज चल रहा था। सुहानी का अंतिम संस्कार शनिवार (17 फ़रवरी) को फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दंगल गर्ल सुहानी भटनागर का कुछ समय पहले एक एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनको फ्रैक्चर हुआ था। इलाज के दौरान सुहानी ने जिन दवाओं का सेवन किया उनका दुष्प्रभाव से उनकी बॉडी में एक तरल पदार्थ जमा हो गया था, जिसका इलाज कराने के लिए वो दिल्ली की AIIMS अस्पताल में एडमिट थी। इलाज के दौरान उनका शनिवार 17 फ़रवरी को निधन हो गया। सुहानी भटनागर की उम्र महज 19 साल थी, अपना फ़िल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान के साथ बलॉक बस्टर फिल्म दंगल से की थी।

Suhani Bhatnagar Passes Away
Suhani Bhatnagar Passes Away
Suhani Bhatnagar की बचपन की तस्वीर।

फिल्मों से लिया था ब्रेक :

सुहानी भटनागर को दंगल फील करने के बाद उनकी एक्टिंग के चर्चे घरों-घर होने लगे थे। उन्होंने लोगों के बीच अच्छी-खासी पश्चान बना ली। इसके बाद सुहानी को टेलीजन से कई ऑफर्स आएं। सुहानी ने फिल्म के बाद कई ऐड्स के ऑफर्स स्वाकारें लेकिन इसके चलते सुहानी की स्कूल की पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही जिसके चलते सुहानी ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला लिया था। कई इंटरव्यू में सुहानी ने बताया था कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में लौटने का प्लान बनाया है।

Suhani with Actor Amir Khan and Co-actress
Suhani Bhatnagar दंगल के अकटर्स के साथ।
दंगल फिल्म में Suhani Bhatnagar का किरदार।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT