शाहरुख खान के 'Jabra Fan' को सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका
शाहरुख़ की 2016 में आई फिल्म "Fan" में 'Jabra Fan' सांग न होने था नाराज़
साल 2020 में उपभोक्ता आयोग ने यशराज फिल्म्स पर लगाया था 10 हज़ार का जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने आज आयोग के आदेश को किया रद्द
'Jabra Fan' Song Case In Supreme Court : एक फिल्म दर्शक आफरीन फातिमा जैदी द्वारा 2017 में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष की गई एक शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अभिनेता शाहरुख खान की एक फैन आफरीन फातिमा जैदी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ धोखा हुआ है क्योंकि साल 2016 में आई फिल्म 'Fan' का प्रोमो गाना 'Jabra Fan' सिनेमाघरों में प्रदर्शित फिल्म का हिस्सा नहीं था। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने यश राज फिल्म्स (YRF) प्राइवेट लिमिटेड को "Jabra Fan" गाने की अनुपस्थिति से परेशान उपभोक्ता को ₹10,000 से अधिक मुकदमे की लागत का भुगतान करने का आदेश दिया था। बहरहाल, आयोग के इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के 2020 के आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को शाहरुख खान के -स्टारर "Fan" मूवी गाने "Jabra Fan" की अनुपस्थिति से पीड़ित उपभोक्ता आफरीन फातिमा जैदी को ₹10,000 से अधिक हर्जाना का भुगतान करने को कहा गया था।
जस्टिस पीएस नरसिम्हा और अरविंद कुमार की पीठ ने कानूनी मुद्दों की जांच की कि क्या प्रचार से ग्राहक और सेवा प्रदाता के बीच संबंध बनेगा और क्या प्रचार से सामग्री हटाने से किसी को मुआवजे का अधिकार मिल जाएगा। शीर्ष अदालत ने सितंबर 2021 में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली यशराज फिल्म्स की अपील पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी करते हुए आयोग के आदेश पर रोक लगा दी।
साल 2017 का है मामला :
आफरीन फातिमा जैदी ने साल 2017 में यश राज फिल्म्स के खिलाफ एक उपभोक्ता शिकायत दर्ज की थी जिसमें शिकायत की गई थी कि फिल्म 'Fan' के प्रोमो और ट्रेलर में दिखाए गए गाने 'Jabra Fan' के कारण उनके साथ धोखाधड़ी की गई थी। जैदी ने कहा था कि जिस शाम उनके बच्चे फिल्म देखने गए, उन्होंने खाना खाने से परहेज किया क्योंकि फिल्म में गाना न होने से वे निराश थे। इससे उनके अम्लता के स्तर (acidity levels) में वृद्धि हुई और बाद में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।