दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गोली‍कांड के बाद सुरक्षा की तगड़ी Social Media
दिल्ली

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गोली‍कांड के बाद सुरक्षा की तगड़ी- सभी जेल भी अलर्ट पर

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के परिसर में शुक्रवार को फायरिंग की घटना के बाद रोहिणी ज़िला न्यायालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही दिल्‍ली की सभी जेलों को अलर्ट पर रखा गया है।

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश की राजधानी दिल्‍ली में बीते दिन रोहिणी कोर्ट बड़े गैंगवार से दहलने के बाद अब सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के परिसर में फायरिंग की घटना के बाद रोहिणी ज़िला न्यायालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली की सभी जेलों को अलर्ट पर रखा :

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के परिसर में कल फायरिंग की घटना के दौरान गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी को बदमाशों द्वार गोलियों से भूने जाने से उसकी मौत हो गई है। इसी दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 शूटर भी ढेर हुए थे। तो वहीं, रोहिणी कोर्ट में कल हुए गोलीकांड के बाद गैंगवार की आशंका है, जिसके चलते दिल्ली की सभी जेलों को अलर्ट पर रखा गया है। इस बारे में जेल अधिकारी द्वार सामने आई जानकारी के अनुसार, ''गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की गोली मारकर हत्या के बाद गैंगवार की आशंका है, इसलिए तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल समेत दिल्ली की सभी जेलों को अलर्ट पर रखा गया है।''

वकील की पोशाक में थे हमलावर :

बता दें कि, कल दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के परिसर में जीतेंद्र गोगी की पेशी थी और इस दौरान राहुल और मोरिष नाम के दोनों हमलावर वकीलों की पोशाक पहने थे। जब कोर्ट में गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी की पेशी शुरू हुई, तभी हमलावरों ने करीब 35-40 राउंड फायरिंग की और जीतेंद्र गोगी को गोलियों से भून दिया। इस दौरान जीतेंद्र गोगी तो मारा ही गया, लेकिन जिन शूटरों ने हमला किया, वे भी नहीं बचे सेंट्रल नॉर्दन सेल की टीम की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर इन दोनों बदमाशों की भी मौत हो गई। पुलिस की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक, टिल्लू गैंग ने जितेंद्र गोगी की हत्या की है। तो वहीं, बदमाश राहुल औऱ एक और बदमाश को स्पेशल सेल ने मार गिराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT