हाइलाइट्स :
TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान
संजय राउत का कहना, संविधान का सम्मान न PM मोदी करते, न उनकी पार्टी
हम विरोधी दल है तो हमें संविधान का सम्मान करना चाहिए: संजय राउत
दिल्ली, भारत। संसद परिसर में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर विवाद हो रहा है। इसी दौरान इस मामले पर तमाम नेताओं के बयान आ रहे है। अब आज बुधवार को TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का बयान आया है, जिसमें उन्होंने PM नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी पर हमला बोला है।
TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने अपने बयान में कहा, "संविधान का सम्मान न PM मोदी करते हैं और न उनकी पार्टी कर रही है, लेकिन हम विरोधी दल है तो हमें संविधान का सम्मान करना चाहिए।"
तो वहीं, दिल्ली: TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से बात करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं।"
बता दें कि, लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष में तकरार तेज हो चली है। सांसदों के निलंबन पर विपक्षी विरोध के दौरान की गई मिमिक्री पर बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए राहुल गांधी और टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी से माफी की मांग की है।
इसके अलावा मिमिक्री को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ कड़ी नाराजगी जाहिर कर चुके है। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि, इस प्रकार का ‘असंसदीय’ आचरण अस्वीकार्य। मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा... गिरावट की कोई हद नहीं है... एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय आचरण का वीडियो बना रहे थे... आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं... मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए... कुछ तो सीमा होती होगी... कुछ जगह तो बख्शो। लेकिन कल्पना करिए, आपकी पार्टी का एक बड़ा नेता... वरिष्ठ नेता (राहुल गांधी)... एक दूसरी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य की वीडियोग्राफी कर रहा है। राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री (नकल) कर रहा है, लोकसभा अध्यक्ष की मिमिक्री कर रहा है। कितनी गलत बात है... कितनी शर्मिंदगी भरी बात है. यह अस्वीकार्य है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।