हाइलाइट्स :
संसद सुरक्षा चूक के मामले पर शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान
केंद्रीय मंत्री अमित शाह सदन में आएं और अपनी बात रखें: संजय राउत
संजय राउत बाेले- इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है
दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संसद की सुरक्षा चूक के मामले पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने केंद्र को घेरा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सदन में आकर इस घटना में बात रखने को कहा है।
संसद सुरक्षा चूक की घटना पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, "अगर दिल्ली में और कोई सरकार होती तो इस मामले (संसद सुरक्षा चूक) में भाजपा ने दिल्ली बंद कर दी होती... हम मानते हैं कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए।"
यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, लेकिन वे (केंद्रीय मंत्री अमित शाह) सदन में आएं और अपनी बात रखें। इसमें डरने की क्या बात है जो हुआ है वह हुआ है।शिवसेना सांसद संजय राउत
बता दें कि, संसद भवन में सुरक्षा चूक पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर लेकर इस मसले पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बयान की मांग कर रहा है। हालांकि, इस घटना को PM नरेंद्र मोदी ने 'बेहद गंभीर' बताते हुए इसकी पूरी जांच की बात कह चुके है। उन्होंने कहा कि, इस घटना के पीछे कौन शख्स है, इसका पता लगाना जरूरी है। इस हमले के पीछे का मकसद का खुलासा होना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।