राऊज एवेन्यू कोर्ट  Raj Express
दिल्ली

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की अंतरिम जमानत याचिका पर ED को भेजा नोटिस

Delhi Excise Policy Case Update : आप सांसद संजय सिंह ने अपने वकील के माध्यम से मौजूदा संसद सत्र में भाग लेने के लिए कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • आप सांसद संजय सिंह की अंतरिम जमानत याचिका पर ED को नोटिस।

  • 20 जनवरी को सुनवाई में बढ़ाई थी संजय सिंह की न्यायिक हिरासत।

  • 4 फरवरी से 10 फरवरी तक की अंतरिम जमानत की मांग।

Delhi Excise Policy Case Update : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को आप सांसद संजय सिंह की अंतरिम जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को नोटिस जारी किया है। आप सांसद संजय सिंह ने अपने वकील के माध्यम से मौजूदा संसद सत्र में भाग लेने के लिए कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी। दरअसल, आप सांसद संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आरोप पत्र दायर किया गया है। गौरतलब है कि, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में 20 जनवरी 2024 को नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 3 फरवरी कर दी थी।

4 फरवरी से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत की मांग

न्यायिक हिरासत ख़त्म होने से पहले संजय सिंह के वकील ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिसमें मौजूदा संसद सत्र में भाग लेने के लिए आप सांसद संजय सिंह ने 4 फरवरी से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत देने की मांग की है। इस पर कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि, दिल्ली शराब नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। संजय सिंह को उत्पाद नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मौद्रिक लाभ हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT