संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ाई  Raj Express
दिल्ली

राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ाई

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में AAP सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू ने 10 जनवरी तक बढ़ाया है।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • मनी लॉन्ड्रिग मामले में सुनवाई के लिए संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया

  • संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ाया

  • 4 अक्टूबर से ईडी की हिरासत में है संजय सिंह

दिल्ली, भारत। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में सुनवाई के लिए आज गुरुवार को AAP नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, इस दौरान कोर्ट ने उन्हें राहत न देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को फिर बढ़ा दी है।

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू ने आज गुरुवार (21 दिसंबर) को अब 10 जनवरी तक उन्हें न्याय हिरासत में रखे जाने का फैसला सुनाया है। इसके अलावा दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह की जमानत अर्जी पर फैसला टाल दिया। अब कोर्ट को कल फैसला सुनाना है। संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

न्यायिक हिरासत को 21 दिसंबर तक बढ़ाया :

दरअसल, आप सांसद संजय सिंह 4 अक्टूबर से ईडी की हिरासत में हैं। तभी से वे न्यायिक हिरासत में है। ईडी का दावा है कि शराब नीति में कई डीलरोंं को फायदा पहुंचाने के लिए उनसे कथित तौर पर पैसे लिए गए। इससे पहले 12 दिसंबर को आप सांसद संजय सिंह को एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जिसमें कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को 21 दिसंबर तक बढ़ाया था।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने मामले में पूछताछ करने के लिए समन भेजा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT