हाइलाइट्स :
जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कुल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर।
टॉप10 अमीर उद्योगपतियों की सूची में कोई भारतीय शामिल नहीं।
Richest Person In The World : नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची में जेफ़ बेजोज टॉप पर आ गए हैं। उन्होंने Elon Musk को पीछे छोड़ दिया है। Jeff Bezos की कुल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं इस समय Elon Musk की नेटवर्थ 198 बिलियन डॉलर है। Jeff Bezos के सबसे अमीर लोगों की सूची में प्रथम स्थान पर आने की वजह Elon Musk की कंपनी टेस्ला के शेयर में आई गिरावट को माना जा रहा है।
ब्लूमबर्ग इंटरनेशनल द्वारा 5 मार्च को दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची जारी की गई है ,इस सूची में टॉप 10 में जेफ बेजोस, एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, मार्क ज़करबर्ग, बिल गेट्स, स्टीव बाल्मर, वॉरेन बफेट, लैरी एलिसन, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन शामिल हैं। इस तरह ब्लूमबर्ग इंटरनेशनल रिपोर्ट में टॉप 10 अमीर उद्योगपतियों की सूची में कोई भारतीय शामिल नहीं है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस सूची में ग्यारहवें नंबर पर हैं। उनकी कुल सम्पत्ति 115 बिलियन डॉलर है। वहीं 12 वें नंबर पर गौतम अदाणी (Gautam Adani) हैं जिनकी नेट वर्थ 104 बिलियन डॉलर है।
कौन हैं Jeff Bezos :
Jeff Bezos का जन्म 12 जनवरी साल 1964 अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में हुआ था। उनकी मां का नाम जैकी और पिता का नाम टेड जोर्गेनसन था। उनके माता - पिता शादी के कुछ समय बाद ही अलग हो गए थे। मात्र 15 साल की उम्र में वे अमेरिका आए थे और उन्होंने अपने दम पर अल्बुकर्क विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया।
Jeff Bezos की शिक्षा :
जेफ बेजोस ने साल 1986 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद साल 2008 में बेजोस को कार्नेगी मेलॉन विश्वविद्यालय ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में मानद डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया। Jeff Bezos को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। Bezos को 'द इकोनॉमिस्ट' ने साल 2011 में इनोवेशन अवार्ड दिया था। इसके बाद साल 2012 में उन्हें फॉर्च्यून द्वारा बिजनेसपर्सन ऑफ-द-ईयर भी नामित किया गया था।
अमेज़ॉन की शुरुआत :
अमेज़ॉन (Amazon) की शुरुआत जेफ बेजोस ने साल 5 जुलाई साल 1994 को सिएटल गैराज से की थी। शुरुआत में यह एक ऑनलाइन बुक स्टोर की तरह थी लेकिन बाद में धीरे - धीरे इसका विस्तार ऑडियो, वीडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोड तक हुई और अब इस ई - कॉमर्स वेबसाइट में फर्नीचर, कपड़े और तमाम गैजेट्स उपलब्ध हैं।
Mackenzie Scott से तलाक :
जेफ बेजोस और Mackenzie Scott का तलाक दुनिया के सबसे चर्चित डिवोर्स की गिनती में आता है। Mackenzie Scott और जेफ बेजोस के बीच साल 2019 में तलाक हुआ था। इस तलाक के बाद Mackenzie को 38.3 अरब डॉलर के स्टॉक मिले थे।
दुनिया के 20 सबसे अमीर उद्योगपति :
जेफ बेजोस $200B - United States
एलन मस्क $198B - United States
बर्नार्ड अरनॉल्ट $197B - France
मार्क ज़करबर्ग $179B - United States
बिल गेट्स $150B -United States
स्टीव बाल्मर $143B -United States
वॉरेन बफेट $133B- United States
लैरी एलिसन $129B-United States
लैरी पेज $122B-United States
सर्गेई ब्रिन $116B-United States
मुकेश अंबानी $115B -India
गौतम अदाणी $104B -India
माइकल डेल $103B -United States
कार्लोस स्लिम $103B -Mexico
फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट $97.1B- France
अमेंसियो ऑर्टेगा $88.9B -Spain
जिम वॉल्टन $80.6B -United States
रोब वाल्टन $79.1B -United States
ऐलिस वाल्टन $75.0B - United States
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।