Prajwal Revanna Obscene Video Case Raj Express
दिल्ली

Prajwal Revanna अश्लील वीडियो मामले में Rahul Gandhi ने सीएम सिद्धारमैया को लिखा पत्र

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • राहुल गांधी ने पीड़ितों के लिए की सहायता की मांग।

  • SIT कर रही प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले की जांच।

Prajwal Revanna Obscene Video Case : दिल्ली। प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, "प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का यौन शोषण किया है। मैं आपसे पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं। यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाए।"

राहुल गांधी ने लिखा, 'प्रज्वल रेवन्ना ने कई वर्षों में सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और उनका वीडियो बनाया। कई लोग जो उन्हें भाई और बेटे के रूप में देखते थे, उनके साथ सबसे हिंसक तरीके से क्रूरता की गई और उनकी गरिमा लूट ली गई। हमारी माताओं और बहनों के साथ बलात्कार पर कड़ी से कड़ी सजा की आवश्यकता है।'

'मुझे यह जानकर गहरा सदमा लगा है कि दिसंबर 2023 में ही, हमारे गृह मंत्री अमित शाह को देवराजे गौड़ा ने प्रज्वल रेवन्ना के यौन हिंसा के इतिहास और अपराधी द्वारा फिल्माए गए वीडियो के बारे में बताया था। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि, इन वीभत्स आरोपों को भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेतृत्व के संज्ञान में लाए जाने के बावजूद, प्रधानमंत्री ने एक सामूहिक बलात्कारी के लिए अभियान चलाया और प्रचार किया।'

'इसके अलावा, केंद्र सरकार ने किसी भी सार्थक जांच को भटकाने के लिए जानबूझकर उसे भारत से भागने की अनुमति दी। इन अपराधों की अत्यंत विकृत प्रकृति और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के आशीर्वाद से प्रज्वल रेवन्ना को मिली पूर्ण छूट कड़ी निंदा की पात्र है। सार्वजनिक जीवन में अपने दो दशकों में, मैंने कभी भी ऐसे वरिष्ठ जन प्रतिनिधि को नहीं देखा, जिसने महिलाओं के खिलाफ अनकही हिंसा के सामने लगातार चुप्पी साध रखी हो। हरियाणा में हमारे पहलवानों से लेकर मणिपुर में हमारी बहनों तक, भारतीय महिलाएं सहन कर रही हैं।'

बता दें कि, सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) के पोते प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के दो हज़ार से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हैं। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार द्वारा इस मामले विशेष जांच दल (SIT) जांच के आदेश के बाद स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना भारत छोड़कर जर्मनी भाग चुके है। यह मामला सरकार के संज्ञान में तब आया जब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने प्रज्वल पर लगे आरोपों के संबंध में सीएम और राज्य पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT