हाइलाइट्स :
संसद सुरक्षा चूक की घटना पर राघव चड्ढा ने सरकार व भाजपा पर साधा निशाना
राघव चड्ढा बोले- भाजपा जैसे-जैसे चर्चा से भागेंगे वैसे-वैसे लोगों के मन में प्रशन चिन्ह और सवाल खड़े होंगे
सरकार से जवाब मांगना राजनीति करना नहीं, अगर सरकार से जवाब नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे: राघव चड्ढा
दिल्ली, भारत। संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर जारी सियासत रूकने का नाम नहीं ले रही है, इस दौरान विपक्ष पार्टी के नेता लगातार इस मामले पर सरकार पर हमलावर है। अब आज शुक्रवार को AAP सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा।
AAP सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा- देश की संसद की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक पर क्या देश को जवाब भी नहीं दे सकती केंद्र सरकार?
क्या सुरक्षा में चूक पर विपक्ष की चर्चा की मांग नाजायज़ है?
अगर संसद सुरक्षित नहीं, तो क्या देश सुरक्षित है, यह बड़ा सवाल खड़ा होता है
सदन को भरोसे में लिया जाए और उस पर एक चर्चा हो, यही हमारी मांग है
यह राजनीति की बात नहीं, सरकार को यह मांग स्वीकार करनी चाहिए
सरकार से जवाब मांगना राजनीति करना नहीं है, अगर सरकार से जवाब नहीं मांगेंगे तो किस से मांगेंगे
सब यही कह रहे हैं कि देश की सबसे सुरक्षित इमारत मानी जाने वाली भारत की संसद में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक होती है तो उस पर चर्चा हो... कोई आदमी भाजपा के सांसद का मेहमान बनकर दर्शक दीर्घा में पहुंचता है, अपने साथ स्मोक कैन लेकर आता है तो कल कोई और औजार भी ला सकता था... बड़ा सवाल है कि अगर संसद भवन सुरक्षित नहीं है तो क्या देश सुरक्षित है?... आप (भाजपा) जैसे-जैसे चर्चा से भागेंगे वैसे-वैसे लोगों के मन में प्रशन चिन्ह और सवाल खड़े होंगे।AAP सांसद राघव चड्ढा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।