दिल्ली, भारत। यौन शोषण के आरोपों पर विवादों में घिरे रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अभी तक जारी है। इस दौरान हरियाणा के रेसलर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया की अगुआई में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच आज बुधवार को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बातचीत करने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा धरना स्थल पर पहुंचीं और पहलवानों को समर्थन देते हुए कहा कि, वह एक प्रशासक होने से पहले एक एथलीट हैं।
पीटी उषा के साथ बैठक करने पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा :
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीटी उषा ने धरने पर बैठे पहलवानों से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया, हालांकि पहलवान इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। तो वहीं, जंतर मंतर के धरना स्थल पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ बैठक करने पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- उन्होंने (पीटी उषा) यही बोला कि मैं आपके साथ खड़ी हूं और आपको न्याय दिलाऊंगी। जब तक बृज भूषण शरण सिंह जेल नहीं जाएंगे तब तक हम यही रहेंगे।
बता दें कि, दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 11 दिनों से देश के पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। इसी बीच पहलवानों के धरना स्थल पर रोजाना विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी आज धरना स्थल पर पहुंचे हैं।
खिलाड़ियों की एक ही जात हैं... ये हिंदुस्तानी है...आज के बाद दिल्ली के सभी गांव में पंचायत की जाए ताकि खिलाड़ियों को समर्थन मिले। वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बेटियों का अपमान कोई मंजूर नहीं करेगा।आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।