हाइलाइट्स :
एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों से PM मोदी ने बातचीत की
एशियन गेम्स में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरव की अनुभूति कर रहा: PM
PM मोदी ने कहा, पदक तालिका भारत की सफलता का प्रमाण है
दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ बातचीत की।
भारतीय एथलीटों के दल के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आप सभी खिलाड़ियों ने जो पराक्रम दिखाया है, जो पुरुषार्थ किया है, जो परिणाम दिया है, उसके कारण देश के हर कोने में एक उत्सव का माहौल है। 100 मेडल पार करने के लिए आपने दिन-रात एक कर दिया। एशियन गेम्स में आप सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरव की अनुभूति कर रहा है।
आप सभी ने इतिहास रचा है. पदक तालिका भारत की सफलता का प्रमाण है। एशियाई खेलों में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। व्यक्तिगत रूप से मुझे संतुष्टि है कि हम सब सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आप सभी ने आने वाली पीढ़ियों के एथलीटों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। एशियाई खेलों में प्रदर्शन से ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। भारत की 'नारी शक्ति' ने भारतीय महिलाओं की क्षमताओं को प्रदर्शित करते हुए अनुकरणीय प्रदर्शन किया है। जीते गए कुल पदकों में से आधे से अधिक पदक हमारी महिला एथलीटों के हैं। यही नये भारत की भावना है।
नया भारत अंतिम परिणाम तक, अंतिम विजय की घोषणा होने तक अपना प्रयास छोड़ता नहीं है। नया भारत अपना सर्वश्रेष्ठ देने की, सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता है।
हमारा प्रयास है कि भारत के खिलाड़ियों को दुनिया की Best Facilities मिलें। हमारा प्रयास है कि भारत के खिलाड़ियों को देश-विदेश में खेलने के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले। हमारा प्रयास है कि गांव-देहात में रहने वाले Sports Talent को भी ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले।
हमारे सभी खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे, उन्हें किसी भी तरह की कमी न हो, इसके लिए हमने पूरी शक्ति लगाई है। 9 साल में पहले की तुलना में खेल का बजट भी तीन गुना बढ़ाया जा चुका है। 'खेलो इंडिया' गेम चेंजर साबित हुआ है।
नशा-मुक्ति के लिए आपसब लोगों को प्रेरित करें, नशीली दवाओं के खतरे के बारे में जरूर बताएं। आपको ड्रग मुक्त भारत की लड़ाई को ताकत देने के लिए आगे आना चाहिए।
आप मिलेट्स आंदोलन और पोषण मिशन में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। आपको स्कूलों में, बच्चों में सही खान-पान के बारे में अधिक बात करनी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।