हाइलाइट्स :
8 फरवरी को पाकिस्तान में हुए थे आम चुनाव।
PM के रूप में यह शहबाज शरीफ का दूसरा कार्यकाल।
पाकिस्तान के चौबीसवें प्रधानमंत्री हैं शहबाज शरीफ।
PM Modi Congratulat Pakistan PM Shehbaz Sharif : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। शहबाज शरीफ ने सोमवार को ही राष्ट्रपति भवन में पाकिस्तान के चौबीसवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। प्रधानमंत्री के रूप में यह शहबाज शरीफ का दूसरा कार्यकाल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि, शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। बता दें कि, पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर PPP और PMLN ने गठबंधन कर सरकार बनाई है।
अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक देश के शीर्ष पद पर अपने 16 महीने के कार्यकाल के बाद शहबाज शरीफ को रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया सोमवार को उन्होंने शपथ ली है। प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ को अपने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान के खिलाफ 201 वोट मिले जबकि खान के पक्ष में 92 वोट पड़े थे।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), मुताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू), बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-ज़िया का समर्थन प्राप्त है। पीएमएल-जेड), इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) और नेशनल पार्टी (एनपी) का समर्थन प्राप्त है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।