Electoral Bond पर बोले PM मोदी Raj Express
दिल्ली

Electoral Bond पर बोले PM मोदी, 37% रकम बीजेपी को और बाकी पैसा विपक्ष के पास

Electoral Bond पर बोले PM मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पार्लियामेंट के डिबेट में Electoral Bond को कई लोगों ने सराहा था।'

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • पीएम मोदी ने विपक्ष के सवालों का दिया जवाब।

  • काले धन के चुनाव में उपयोग पर जताई चिंता।

Electoral Bond पर बोले PM मोदी : दिल्ली। Electoral Bond पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, जिन 16 कंपनियों पर छापे पड़े और उन्होंने बांड खरीदे उनमें से 37% रकम बीजेपी को मिली और बाकी 63 प्रतिशत विपक्ष के खाते में गए। सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड्स को असंवैधानिक बताते हुए SBI से इससे संबंधित पूरा डाटा पब्लिक डोमेन में जारी करने को कहा था। इसके बाद इलेक्टोरल बांड डाटा सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दलों ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

एक समाचार एजेंसियों को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अगर चुनावी बांड नहीं होते, तो किसे पता चलता की पैसा कहां से आया और कहां गया? यह तो चुनावी बांड की सफलता की कहानी है कि,आपको पता चला कि, किस राजनीतिक दल को किसने कितने पैसे दिए। मेरी चिंता यह है कि, इस काले धन को देश की चुनावी व्यवस्था से हटाया जाए। मैंज कभी नहीं कहता कि, निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है। अवश्य ही इसमें कोई कमी रह गई होगी लेकिन चर्चा करके हम इसमें जरूरी सुधार कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पार्लियामेंट के डिबेट में Electoral Bond को कई लोगों ने सराहा था। अगर आप पहले की व्यवस्था देंखें तो पता चलेगा कि, 'हम पहले चेक से पैसे लेते थे लेकिन व्यापीरियों ने चेक से पैसे देने से मना कर दिया। 90 के दशक में हमें इस व्यवस्था कारण चुनाव लड़ने में काफी समस्या हुई। आज हमने देश को पूरी तरह से काले धन की ओर धकेल दिया है। इसलिए मैं कहता हूं कि, बाद में जब ईमानदारी से Electoral Bond पर सोचेंगे तो सभी को पछताना पड़ेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT