हाइलाइट्स :
दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले PM मोदी की आई ट्वीट प्रतिक्रिया
PM मोदी बोले- जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी में बेहद खुशी हो रही है।
दिल्ली, भारत। भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में होने वाले 18वें जी20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशों ने राष्ट्रप्रमुखों के आने का दौर जारी है। इस बीच जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू होने के एक दिन पहले यानी आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ संदेश जारी कर G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
18वें जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर उत्साहित :
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस सम्मेलन की मेजबानी पर खुशी जाहिर की है और विश्वास व्यक्त किया है कि, 18 वें जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर उत्साहित है। यह सम्मेलन मानव केंद्रित और समावेशी विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट एक्स पर लिखा- भारत को 09-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।
जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, मैं 'एक पृथ्वी', 'एक परिवार' और 'एक भविष्य' पर सत्र की अध्यक्षता करूंगा, जिसमें विश्व समुदाय के लिए प्रमुख चिंता के कई मुद्दों को शामिल किया जाएगा। इनमें मजबूत, टिकाऊ, समावेशी और संतुलित विकास को आगे बढ़ाना शामिल है। हम सतत भविष्य के लिए एसडीजी, हरित विकास समझौते की प्रगति में तेजी लाना चाहते हैं और 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थानों को मजबूत करना चाहते हैं। हम तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे भविष्य के क्षेत्रों को अत्यधिक प्राथमिकता देते हैं। हम लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने और विश्व शांति सुनिश्चित करने के लिए भी सामूहिक रूप से काम करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।