हाइलाइट्स :
राम लला के स्वागत में गीताबेन रबारी ने भावविभोर करने वाला भजन गाया
PM मोदी ने 'श्री राम घर आए' भजन गाने वाली गायिका की तारीफ की
देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है: PM मोदी
Shri Ram Bhajan: देशवासियों के लिए अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में रामलला के स्वागत एवं उनकी प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है, जिसकी तैयारी धूमधाम से हो रही है। इस बीच आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर एक पोस्ट जारी कर 'श्री राम घर आए' भजन गाने वाली गायिका की तारीफ की है।
गीताबेन रबारी का ये भजन भावविभोर करने वाला है :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है।
पीएम मोदी ने अपनी इस पोस्ट के साथ-साथ श्री राम घर आए भजन का यूट्यूब लिंक भी साझा किया है। इससे पहले PM मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' के 108वें एपिसोड के दौरान देशवासियों को संबोधित कर कहा था, अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक से पहले पूरे देश में बहुत उत्साह और उमंग का माहौल है।
बता दें कि, अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन व उनके स्वागत में गीताबेन रबारी ने भावविभोर करने वाला बेहद ही सुंदर भजन गाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।