PM Modi Interaction With Bill Gates  Raj Express
दिल्ली

PM Modi Meets Bill Gates : PM मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' गिफ्ट हैम्पर्स तो Bill Gates ने नुट्रिशन किताबें की भेंट

PM Modi Meets Bill Gates : PM मोदी ने Bill Gates को 'वोकल फॉर लोकल' गिफ्ट हैम्पर्स दिया, जिसमें कश्मीर की पश्मीना शॉल, केसर, तमिलनाडु के मोती समेत दार्जिलिंग की फेमस चाय शामिल है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • Bill Gates ने की भारत की डिजिटल सरकार की तारीफ।

  • नमो ड्रोन दीदी योजना पर पीएम मोदी ने की Bill Gates से चर्चा।

PM Modi Interaction With Bill Gates : दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिल गेट्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिल गेट्स से G-20 से लेकर AI समेत कोरोनाकाल पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही अपनी बातचीत के बाद, Bill Gates ने PM मोदी को उपहार के रूप में कुछ पोषण पुस्तकें भेंट कीं। पीएम मोदी ने उन्हें 'वोकल फॉर लोकल' गिफ्ट हैम्पर्स गिफ्ट किए, जिसमें कश्मीर की पश्मीना शॉल , केसर, तमिलनाडु के मोती समेत दार्जिलिंग की फेमस चाय शामिल है।

Bill Gates से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा पर चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) में तेजी से प्रगति कर रहा है...हम ग्रीन हाइड्रोजन में प्रगति करना चाहते हैं। तमिलनाडु में, मैंने हाइड्रोजन से चलने वाली नाव लॉन्च की...मैं इसके बारे में सोच रहा हूं।" इस नाव को काशी-अयोध्या नाव पर रखना ताकि स्वच्छ गंगा का मेरा आंदोलन मजबूत हो और यह पर्यावरण के प्रति जागरूक समाज को एक संदेश दे।

COVID-19 महामारी पर हुई चर्चा :

बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने COVID-19 महामारी के दौरान भारत में टीकाकरण अभियान पर चर्चा करते हुए कहा, सबसे पहले, मैंने इस बात पर जोर दिया कि वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में हर कोई शामिल है। यह 'वायरस बनाम सरकार' नहीं है, बल्कि 'वायरस बनाम जीवन' की लड़ाई है - यह मेरा पहला दर्शन था। दूसरे, पहले दिन से मेरे देश के लोगों से मैंने सीधे संवाद करना शुरू कर दिया। मैंने सार्वजनिक रूप से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया। मैंने उनसे कहा 'ताली बजाओ', 'थाली बजाओ', 'दीया जलाओ' - इसका हमारे देश में मजाक उड़ाया गया लेकिन मुझे लोगों को विश्वास में लेना पड़ा। एक बार आत्मविश्वास पैदा हुआ, यह एक जन आंदोलन बन गया...टीका अनुसंधान लागत के कारण वित्तीय चुनौती महत्वपूर्ण थी। मैंने सबसे पहले टीका लेकर लोगों का विश्वास बनाया। मेरी 95 वर्षीय मां ने भी टीका लिया...जब मेरी नई सरकार, मैं उस दिशा (सर्वाइकल कैंसर) में अनुसंधान में बहुत अधिक निवेश करना चाहता हूं..."

नमो ड्रोन दीदी योजना पर चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स को भारत में डिजिटल क्रांति के बारे में बाताते हुए 'नमो ड्रोन दीदी' योजना के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा, ''जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड के बारे में सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बड़ी जरूरत है...महिलाएं ज्यादा हैं'' भारत में नई तकनीक अपनाने के लिए तैयार हूं...मैंने 'नमो ड्रोन दीदी' योजना शुरू की है...यह बहुत सफलतापूर्वक चल रही है। मैं इन दिनों उनसे बातचीत करता हूं। वे कहती हैं कि उन्हें सवारी करना नहीं आता था एक साइकिल लेकिन वे अब पायलट हैं और ड्रोन उड़ा सकते हैं। मानसिकता बदल गई है।

भारत वास्तव में आगे बढ़ रहा - बिल गेट्स

पीएम नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स ने भारत में डिजिटल क्रांति के साथ स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा क्षेत्रों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, ''इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के प्रतिनिधियों ने देश में डिजिटल क्रांति के बारे में अपनी जिज्ञासा व्यक्त की. मैंने उन्हें समझाया कि हमने एकाधिकार को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण किया है. यह लोगों द्वारा और लोगों के लिए है। बिल गेट्स ने कहा, "यहां, यह डिजिटल सरकार की तरह है। भारत न केवल प्रौद्योगिकी को अपना रहा है बल्कि यह वास्तव में आगे बढ़ रहा है..."

G20 शिखर सम्मेलन 2023 पर चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स ने 2023 जी20 शिखर सम्मेलन पर चर्चा की जो पिछले साल भारत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।पीएम ने कहा, "G20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और जैसा कि आपने देखा होगा, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में कई मोड़ आए। मेरा मानना है कि अब हम जी20 के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं। मैं आशा है कि आपका प्रत्यक्ष अनुभव इस भावना को प्रतिध्वनित करता है।"

बिल गेट्स ने कहा, जी20 कहीं अधिक समावेशी है और इसलिए भारत को इसकी मेजबानी करते हुए देखना शानदार है - वास्तव में डिजिटल नवाचार जैसी चीजें बढ़ी हैं और कैसे दक्षिण-दक्षिण सहयोग सिर्फ उत्तर के साथ बातचीत से कहीं अधिक हो सकता है... हमारी नींव आपने यहां भारत में जो पिछले परिणाम हासिल किए हैं, उससे हम इतने उत्साहित हैं कि हम इसे कई अन्य देशों में ले जाने की कोशिश में भागीदार बनेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT