हाइलाइट्स
राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में देशभर से लगभग 525 जिले के हितग्राही जुड़े
प्रधानमंत्री मोदी ने योजना के हितग्राहियों से किया संवाद।
धार में आयोजित कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव हुए शामिल।
PM Suraj Portal Launched : दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधान मंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोज़गार आधार जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल लॉन्च किया है। इसके साथ ही वंचित वर्गों के 1 लाख उद्यमियों को ऋण सहायता स्वीकृत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमस्ते योजना के तहत सफाई मित्रों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित किए हैं। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में देशभर से लगभग 525 जिले के हितग्राही जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हितग्राहियों से संवाद भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज गरीबों के हक़ का पैसा सीधे उनके खातों में पहुँचता है। कांग्रेस ने देश के विकास में कभी भी वंचित वर्ग के महत्व को नहीं समझा। कांग्रेस कभी नहीं चाहती की वंचित, दलित वर्ग के लोगों का जीवन आसान बने और वें लोग विकास की राह पर आगे बढ़ें। एससी, एसटी, ओबीसी और वंचित वर्ग को आगे लाने के लिए हमारी सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है। जबकि पिछली सरकार में लाखों-करोड़ रुपये के घोटाले किए गए। हमारी सरकार ये पैसा दलित, वंचित के कल्याण और देश के निर्माण के लिए खर्च कर रही है।
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस ने हाशिए पर मौजूद लोगों के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं का मजाक उड़ाया। INDI गठबंधन वंचितों के कल्याण को उनकी वंशवादी राजनीति के लिए खतरे के रूप में देखता है।कांग्रेस ने बाबा साहब अम्बेडकर, लोहिया और बी.पी. का विरोध किया। उन्होंने हमेशा कर्पूरी ठाकुर जी का अनादर किया।
इंदौर में हुआ पीएम सूरज पोर्टल कार्यक्रम :
मध्यप्रदेश के इंदौर में भी पीएम सूरज पोर्टल कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम मोदी ने यहाँ के हितग्राही नरेंद्र सेन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटिक शामिल हुए। वहीं धार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।