पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ की जनता को सन्देश RE
दिल्ली

BJP संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी- विपक्ष जो कर रहा वो उनकी हताशा और निराशा, 2024 में बुरी तरह से हारेंगे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने कहा- विपक्ष के सांसदों का व्यवहार दुखी करने वाला है, इनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि सिक्योरिटी ब्रीच करने वालों को विपक्ष का सपोर्ट है।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • बीजेपी संसदीय दल की बैठक में PM नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

  • इसी तरह का व्यवहार विपक्ष ने बनाए रखा तो 2024 में बुरी तरह से हारेंगे: PM

  • PM मोदी ने कहा, विपक्ष ने मन बना लिया है कि वो अब विपक्ष में ही बैठेगा

दिल्‍ली, भारत। बीजेपी संसदीय दल की आज मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान बैठक में PM मोदी ने विपक्षी सांसदों के व्यवहार पर यह बात कही। साथ ही विपक्ष पर हमला बोला।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- विपक्ष के सांसदों का व्यवहार दुखी करने वाला है! इनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि सिक्योरिटी ब्रीच करने वालों को विपक्ष का सपोर्ट है। विधानसभा चुनावों में हार की हताशा साफ नजर आ रही है और अगर इसी तरह का व्यवहार विपक्ष ने बनाए रखा तो 2024 में बुरी तरह से हारेंगे।

तो वहीं, बीजेपी सांसदों से PM मोदी ने कहा, "नए मतदाताओं ने वो दौर नहीं देखा होगा जब हर दिन नया घोटाला होता था। विपक्ष के उन कारनामों के बारे में उनको जागरुक करने की जरूरत है, ऐसा लगता है कि विपक्ष ने ठान लिया है कि उनको यहीं रहना है, आगे नहीं बढ़ना है।''

PM मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव को लेकर कहा, "अभी इस मीटिंग हॉल में जो खाली जगह है, ऐसा लगता है कि अगली बार ये जगह भी भर जाएगी।."

संसद भवन में जो कुछ भी हुआ, उसका समर्थन करना बहुत गलत है। विपक्ष ने मन बना लिया है कि वो अब विपक्ष में ही बैठेगा। विपक्ष जो कर रहा है वो उनकी हताशा और निराशा है। विपक्ष का मकसद नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकना है और हमारा मकसद देश का विकास करना है। हमारी और उनकी सोच में यही अंतर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सांसदों से आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, "अब छुट्टी का समय नजदीक आ गया है, आप लोग दूर गांव के इलाकों में जाएं और पता लगाएं कि, विकास कैसा हुआ है? मैं कल काशी गया था और मैंने देखा कि युवाओं में उम्मीद है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT