संसद की सुरक्षा चूक मामला Social Media
दिल्ली

संसद की सुरक्षा चूक मामला: लोकसभा सचिवालय ने इस घटना के लिए 8 कर्मियों को किया निलंबित

Lok Sabha Security Breach Update: संसद की सुरक्षा चूक के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया और लोकसभा सचिवायल के 8 कर्मचारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला

  • संसद की सुरक्षा चूक के मामले में लिया बड़ा एक्शन

  • लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मियों को किया निलंबित

Lok Sabha Security Breach Update: बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया, आतंकी हमले की 22वीं बरसी की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यवाही के बीच सदन के अंदर दो लोग के कूदते ही अंदर अफरा-तफरी मच गई थी। इस मामले में लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मियों को निलंबित किया है।

संसद की सुरक्षा चूक के मामले में बड़ा एक्शन:

संसद की सुरक्षा चूक के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया और संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में लोकसभा सचिवायल के 8 कर्मचारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। सूत्रों ने आज यहां बताया कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा सचिवालय ने आठ सुरक्षाकर्मियों को प्रथमदृष्टया दोषी पाया है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

बता दें, लोकसभा में विपक्षी दलों ने संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक की मुद्दे पर आज नारेबाजी करते हुए जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संसद की सुरक्षा- व्यवस्था में सेंध लगाकर लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों के सदन में कूदने के मामले की जांच के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।

समिति में सिंह के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्यों तथा कुछ अन्य विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। जांच समिति संसद की सुरक्षा में चूक के कारणों और कमियों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई के बारे में सिफारिश करेगी। संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को चार युवा संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर लोकसभा की दर्शक दीर्घा में पहुंच गए तथा वहां से दो ने छलांग लगायी और सदन के अंदर आकर कोई गैस छोड़ दी थी। इस घटना के बाद राजधानी और समूचे देश में सनसनी फैल गयी।

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी संसद भवन पहुंच गए और दीर्घाओं को खाली कराने के बाद जांच शुरू हो गई। इस घटना के बाद विपक्ष ने दोनों सदनों में और बाहर संसद भवन की सुरक्षा का मामला उठाया। विपक्ष के नेताओं ने इसे अत्यंत गंभीर सुरक्षा चूक बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने नये संसद भवन की डिजाइन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT