हाइलाइट्स :
मिमिक्री विवाद पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
अनुराग ठाकुर ने कहा- कांग्रेस ने और सहयोगी दलों ने उपराष्ट्रपति को भी अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
ये संविधान का भी अपमान है, उपराष्ट्रपति का भी अपमान है
दिल्ली, भारत। "देश में राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का पद आता है और उसको भी अपमानित करने में कांग्रेस ने और सहयोगी दलों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, ये संविधान का भी अपमान है, उपराष्ट्रपति का भी अपमान है। सबसे बड़ी बात ये है कि न सोनिया गांधी, न राहुल गांधी और न ही मल्लिकार्जुन खरगे ने इसकी निंदा की, आखिर विपक्ष चाहता क्या है" ये बयान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मिमिक्री विवाद पर दिया है।
मिमिक्री विवाद पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना:
संसद में TMC सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है, इसे लेकर भाजपा विपक्ष को जमकर घेर रही है। मिमिक्री विवाद पर आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान देते हुए कहा कि, उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। “विपक्ष को इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए। अगर विपक्ष ने माफी नहीं मांगी तो हमें मजबूर होकर इस मामले को संसद में उठाना पड़ेगा।
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में 141 सांसदों को हंगामा करने की वजह से निलंबित कर दिया, ऐसे में विपक्षी सांसद 19 दिसंबर को संसद भवन के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की, जिस पर उपराष्ट्रपति भड़क गए। मंगलवार को राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संसद परिसर में मजाक उड़ाने की गतिविधियों का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों और मंत्रियों ने सदन में घोर निंदा करते हुये प्रश्नकाल में खड़े होकर कार्यवाही में भाग लिया।
आज राज्य सभा में सुबह स्थगन के बाद प्रश्नकाल शुरू होने पर संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच सभापति की ओर मुखातिब होते हुये कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है जो बहुत ही निदंनीय है। इस पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM नरेंद्र मोदी ने भी विपक्षी सांसदों की आलोचना की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।