PM Modi On Mimicking Jagdeep Dhankhar Raj Express
दिल्ली

जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले पर PM ने कहा - उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण

PM Modi On Mimicking Jagdeep Dhankhar : पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति जागदीप धनखड़ के बीच इस मामले पर टेलीफोन पर बात हुई।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • संसद परिसर में टीएमसी सांसद ने की थी मिमिक्री।

  • इस मामले पर जगदीप धनखड़ ने फटकार भी लगाई थी।

  • पीएम ने कहा, मैं पिछले बीस सालों से ये सह रहा हूँ।

दिल्ली। संसद परिसर में मकर द्वार के सामने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख व्यक्त किया है। पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति जागदीप धनखड़ के बीच इस मामले पर टेलीफोन पर बात हुई। इस टेलीफोनिक वार्ता की जानकारी स्वयं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी है। पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ से कहा कि, उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को काल किया। इस बारे में जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर बताया कि, उन्होंने (पीएम मोदी ) कुछ माननीय सांसदों की घृणित नाटकीयता पर बहुत दुख व्यक्त किया और वह भी पवित्र संसद परिसर में। उन्होंने मुझे बताया कि, वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सह रहे हैं, लेकिन यह तथ्य कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है।

मैंने (जगदीप धनखड़) उनसे कहा- प्रधान मंत्री, कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोकेंगी। मैं तहे दिल से उन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मुझे अपना रास्ता बदलने पर मजबूर नहीं करेगा।

दरअसल पिछले दिन संसद परिसर में निलंबित किये गए संसद प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी खड़े हुए और उपराष्ट्रपति की एक्टिंग करने लगे। इस दौरान वहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। इसे लेकर जगदीप धनखड़ ने नाराजगी भी जताई थी।

यह भी पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT