प्रहलाद सिंह पटेल ने दिया इस्तीफा  Raj Express
दिल्ली

अपने इस्तीफे पर भाजपा नेता ने कहा- "3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा"

दिल्ली, भारत। अपने इस्तीफे पर भाजपा नेता प्रहलाद सिंह पटेल (जिन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से विधायक का चुनाव जीता) ने कहा कि, तीन दशक का अनुभव जिदंगी में काम आएगा।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • भाजपा नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

  • अपने इस्तीफे पर भाजपा नेता ने कहा- मैं अपने पार्टी का हृदय से धन्यवाद करता हूं

  • यहां 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो जीवन का बड़ा अनुभव है

दिल्ली, भारत। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत हासिल किया। जिसके बाद कई नेताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद अपना-अपना इस्तीफा दे दिया।

केंद्रीय मंत्री ने संसद की सदस्यता से त्याग पत्र देने के बाद मीडिया से कहा-

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने दो केंद्रीय मंत्रियों समेत पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने संसद की सदस्यता से त्याग पत्र देने के बाद मीडिया से कहा कि, तीन दशक का अनुभव जिदंगी में काम आएगा।

अपने इस्तीफे पर भाजपा नेता प्रहलाद सिंह पटेल (जिन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से विधायक का चुनाव जीता) ने कहा- मैं अपने पार्टी का हृदय से धन्यवाद करता हूं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी से आर्शीवाद लिया और लोकसभा से त्यागपत्र माननीय अध्यक्ष को दिया है। यहां 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो जीवन का बड़ा अनुभव है ये अनुभव मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम का फिर से आभार व्यक्त करता हूं। मैं अभी कुछ ही देर में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाला हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT