Adhir Ranjan Chaudhary Demanded President Rule In West Bengal Raj Express
दिल्ली

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर बीजेपी बोली - यह कैसा गठबंधन?

Adhir Ranjan Chaudhary Demanded President Rule In West Bengal : ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद चौधरी ने पश्चिम बंगाल के अशांत क्षेत्रों में राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात कही थी।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी ज़ुबानी जंग।

  • गठबंधन की एकजुटता पर बीजेपी का निशाना।

  • BJP ने TMC को बताया तालिबानी मानसिकता से ग्रसित।

नई दिल्ली। ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी द्वारा शासित, पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने की बात पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा है। बीजीपी नेता ने इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े किये हैं। ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद चौधरी ने पश्चिम बंगाल के अशांत क्षेत्रों में राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात कही थी।

अधीर रंजन चौधरी द्वारा पश्चिम बंगाल के अशांत क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन की मांग करने पर, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "टीएमसी का मतलब 'तालिबानी मानसिकता और संस्कृति' है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। एक तरफ कांग्रेस टीएमसी के साथ गठबंधन करती है और दूसरी तरफ उनके सबसे बड़े नेता कहते हैं कि, पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है...लेकिन कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के पास कहने के लिए कुछ नहीं है...राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बताना होगा कि क्या वे अधीर रंजन चौधरी से सहमत हैं या वे उनसे सहमत नहीं हैं। यह किस तरह का गठबंधन है?

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि, सत्तारूढ़ दल उन्हें (टीएमसी) पीछे से सपोर्ट देता है और यही कारण है कि बंगाल में 'काका बाबू', 'खोका बाबू', शाहजहां और 'नूरजहां' की कोई कमी नहीं है। अगर बीजेपी में हिम्मत है तो उन्हें कुछ करना चाहिए...वे मणिपुर में ऐसा नहीं कर सके, वे बंगाल में कैसे करेंगे? हम कम से कम अशांत क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं लेकिन उनमें कोई हिम्मत नहीं है। वे सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते हैं, शायद मोदी जी और दीदी के बीच गहरा संबंध है और इसीलिए ऐसा नहीं हो सकता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT