दिल्ली, भारत। पूरी दुनिया में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज हो रही है, जो सबकी चिंता का विषय बना हुआ है और अब भारत के किसी न किसी राज्य में 'Omicron' वेरिएंट के मामलों की रोजाना ही पुष्टि हो रही है। अब हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से खबर सामने आई है कि, यहां ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है।
जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में आया ओमिक्रॉन पॉजिटिव :
बताया जा रहा है कि, राजधानी दिल्ली में ओमीक्रॉन का जो दूसरा मामला सामने आया है, वो व्यक्ति जिम्बाब्वे से आया, जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में उसके ओमिक्रॉन पॉजिटिव की बात सामने आई है। ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि, जिम्बाब्वे से आए व्यक्ति ने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी।
विदेशों से आए 27 संदिग्ध मरीज LNJP में भर्ती :
बता दें कि, ओमीक्रॉन के खतरे के चलते दिल्ली में विदेश से आने वाले लोगों के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। तो वहीं, ओमीक्रॉन पॉजिटिव मरीज की ट्रेवर्ल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका भी शामिल है। विदेशों से आए 27 संदिग्ध मरीजों को लोक नारायण जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में भर्ती कराया जा चुका है, सभी संदिग्ध मरीजों की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जा चुकी है, इनमें से 25 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दो लोगों के सैंपल ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है।
बताते चलें कि, इससे पहले दिल्ली में ओमीक्रॉन का पहला मामला रविवार (5 दिसंबर) को सामने आया था, तंजानिया से लौटे 37 वर्षीय व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में ओमीक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' तेजी से अपने पैर पसारता नजर आ रहा है, जिसके चलते भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।