हाइलाइट्स :
दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा उपहार
सरकार के फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा फायदा
महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की
दिल्ली, भारत। दिवाली आने से अपने केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा उपहार दिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार 18 अक्टूबर, 2023 को कैबिनेट की बैठक हुई, इस दौरान केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने का फैसला लेते हुए इस पर मुहर लगा दी है।
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता :
दरअसल, कैबिनेट मीटिंग के दौरान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर इस पर मुहर लगाई है, जिससे अब महंगाई भत्ता 42 फीसदी नहीं बल्कि 46 फीसदी मिलेगा।
इस महीने की सैलेरी बढ़ोतरी के साथ मिल सकती :
इस बीच अब यह बात भी सामने आ रही है कि, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को अक्टूबर महीने की सैलेरी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ मिल सकती है। इसके अलावा जुलाई से सितंबर तक के लिए एरियर भी अक्टूबर महीने के वेतन के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने की संभावना है।
बता दें कि, त्योहारी सीजन के दौरान मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लिए गए इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। दिवाली जैसे बड़े त्योहारी सीजन में बढ़ती महंगाई के बीच कर्मचारियों को अब त्योहार मनाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी :
नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि, किसानों के हित को देखते हुए 2024-25 के लिए 6 रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। 2020 में प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले के प्राचीर से लद्दाख में 7.5GW का सोलर पार्क स्थापित करने की घोषणा की थी। आज उसके विषय में लद्दाख से लेकर Main Grid तक ट्रांसमिशन लाइन लाने के लिए 5GW की कैपेसिटी की लाइन को अनुमति दे दी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।