Nityanand Rai On Statement Of DMK MP Dayanidhi Maran Raj Express
दिल्ली

DMK सांसद दयानिधि मारन के बयान पर बोले मंत्री नित्यानंद राय, उत्तर - दक्षिण भारत को बांटना चाहते हैं ये लोग

Nityanand Rai On Statement Of DMK MP Dayanidhi Maran : दयानिधि मारन ने कहा था कि, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • दयानिधि मारन के बयान के बाद लगातार जारी है विवाद।

  • सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ऐसे बयान देने वालों को सजा मिलनी चाहिए।

  • बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी की थी निंदा।

दिल्ली। डीएमके सांसद दयानिधि मारन द्वारा दिए गए बयान पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दयानिधि मारन द्वारा बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों द्वारा की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, ये लोग उत्तर और दक्षिण भारत को बांटना चाहते हैं। दरअसल डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा था कि, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं। इसके बाद यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'दयानिधि मारन ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। एक तरफ पीएम मोदी 'सबका साथ सबका विकास' की बात करते हैं और दूसरी तरफ ये लोग उत्तर और दक्षिण भारत को बांटना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा... INDI गठबंधन में शामिल बिहार की पार्टियों को इसकी निंदा करनी चाहिए।'

डीएमके सांसद दयानिधि मारन के बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, 'ऐसे बयान अपमानजनक हैं...यह देश के हिंदी भाषियों का बहुत बड़ा अपमान है। ऐसे बयान देने वालों को सजा मिलनी चाहिए। देश देख रहा है कि, गठबंधन (INDIA) के लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं। देश उन्हें 2024 में जवाब देगा।'

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे कहते नजर आ रहे थे कि, उत्तर प्रदेश और बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी निर्माण कार्य करते हैं या सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं। शहजाद पूनावाला ने द्रमुक सांसद के खिलाफ नहीं बोलने के लिए दोनों राज्यों के INDIA गठबंधन के नेताओं की निंदा भी की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT