हाइलाइट्स
अलीपुर इलाके के तेल और व्हिर्लपूल के गोदाम में लगी आग।
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।
आग लगाने का कारण फिलहाल अज्ञात।
Massive Fire Breaks out in Factory in Alipur : दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग गई है। मौके पर दमकल की 34 गाड़ियां मौजूद है जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। यह आग तेल और व्हिर्लपूल के गोदाम में लगी है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर इलाके में होली के दिन सोमवार को भीषण आग लगा गई। आग इतनी भीषण थी कि, आसमान में घुएं के काले गुब्बार छा गए। लोगों ने जब काल धुआँ देखा तो तुरंत अग्निमिशन को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निमिशन विभाग ने मोर्चा संभाला। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार, आग की बढ़ती लपटों को बुझाने के लिए कुल 34 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, यह आग तेल की वजह से भड़की है, बहुत फिसलन हो गई है जिससे लोगों के लिए स्थिर खड़ा रहना मुश्किल है...लगभग 50 फायर टेंडर काम पर हैं। आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार, "हमें आग लगने की खबर मिली और दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुझने के बाद हम पूरी जांच करेंगे।" नरेला डीएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कोई नहीं था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।