हाइलाइट्स :
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है
लोकसभा से 33 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया
दिल्ली, भारत। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान आया है, जिसमें उन्होंने विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। निरंकुश मोदी सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है।''
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, हमारी दो सरल और वास्तविक मांगें हैं -
1. केंद्रीय गृह मंत्री को संसद की सुरक्षा में अक्षम्य उल्लंघन पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए।
2. इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए.
किसी अखबार को इंटरव्यू दे सकते हैं पीएम, गृह मंत्री टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे सकते हैं, लेकिन, उनकी संसद के प्रति शून्य जवाबदेही बची है - जो भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है!
बता दें कि, ससंद में विपक्ष पाटी द्वारा संसद की सूरक्षा में चूक के मामले पर हंगामा व नारेबाजी की जा रही, जिससे सदन की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इस बीच आज लोकसभा से 33 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है। सभी सांसदों पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है। 3 सांसदों को अध्यक्ष की कुर्सी के पास आकर हंगामा करने के लिए निलंबित किए गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।