हाइलाइट्स :
चुनावी मोड़ में कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस द्वारा पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल
अजय राय को सौंपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष की कमान
रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक को दी नई जिम्मेदारी
दिल्ली, भारत। कांग्रेस पार्टी को लेकर आज गुरूवार को एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस द्वारा पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है।
चुनावी मोड़ में कांग्रेस :
दरअसल, तीन राज्यों 'मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश' के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस चुनावी माेड़ में नजर आई और पार्टी संगठन में फेरबदल किया गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष की कमान अब अजय राय के हाथ कर दी गई है। साथ ही रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो आइये जानते है अब इन नेताओं को कौन सा पद मिला है।
रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर के बाद अब राज्य का ही प्रभारी महासचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इससे पहले जेपी अग्रवाल इस पद पर थे।
तो वहीं, मुकुल वासनिक को गुजरात के प्रभारी महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले रघु शर्मा इस पद का कार्यभार संभाले हुए थे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार अब कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को दिया गया है। इससे पहले बृजलाल खाबरी इस पद पर नियुक्त थे।
बता दें कि, इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। इसके अलावा अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है, ऐसे में गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखी जा रही है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।