BJP ने किये चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त Raj Express
दिल्ली

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने किये चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त, बैजयंत पांडा को UP की जिम्मेदारी

BJP Appointed Election in-charges and co-in-charges : आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • BJP ने चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त क्र सौंपी जिम्मेदारी।

  • बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को दी प. बंगाल की जिम्मेदारी।

  • झारखंड के लिए सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को बनाया प्रभारी।

BJP Appointed Election in-charges and co-in-charges : दिल्ली। भाजपा ने शनिवार को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए  23 चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की। जिसमें बैजयंत पांडा उत्तर प्रदेश के नए प्रभारी तो वहीं विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया।

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को प. बंगाल की जिम्मदारी सौंपी गई है। यहां उन्हें ममता बनर्जी के गढ़ में बीजेपी का कमल खिलाने का जिम्मा सौंपा। वहीं उनका साथ देने के लिए बीजेपी की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय और आशा लकड़ा को सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। उत्तराखंड की कमान दुष्यंत कुमार गौतम संभालेंगे। केरल के लिए प्रकाश जावड़ेकर को लोकसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि कर्नाटक के लिए राधा मोहन दास अग्रवाल प्रभारी होंगे और सुधाकर रेड्डी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

विनोद तावड़े को बिहार की जिम्मेदारी

वहीं, बिहार में जहां बीजेपी सत्ता में वापसी की तैयारी में है वहां लोकसभा चुनाव के लिए विनोद तावड़े को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि दीपक प्रकाश को सह प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह से हरियाणा के लिए विप्लव कुमार देव को प्रभारी और सुरेंद्र‌ नागर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। झारखंड के लिए सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रभारी बनाया गया है।

भाजपा ने की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति
भाजपा ने की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT