Lok Sabha Election Date Raj Express
दिल्ली

Lok Sabha Election Date : चुनाव आयोग शनिवार को करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Lok Sabha Election Date : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अन्य दो चुनाव आयुक्त के साथ मिलकर चुनाव तारीखों का ऐलान करेंगे।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • 7 से 8 चरणों में हो सकता है लोकसभा चुनाव में मतदान।

  • लोकसभा के साथ कुछ राज्यों में होंगे विधानसभा के चुनाव।

Lok Sabha Election Date : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान शनिवार को करेगा। लोकसभा चुनाव के साथ साथ कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होंगे। चुनाव आयोग शनिवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओडिशा, आंध्रप्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भी बताएगा। सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में मतदान 7 से 8 चरणों में हो सकता है।

चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट लिख बताया कि, आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल (शनिवार) 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

जम्मू - कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब होंगे या इसकी तारीखों का ऐलान कब होगा इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि, चुनाव आयोग सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ या अलग-अलग कराने पर फैसला करेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अन्य दो चुनाव आयुक्त के साथ मिलकर चुनाव तारीखों का ऐलान करेंगे। दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को पदभार संभाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल ने गुरुवार को दोनों चुनाव आयुक्तों को नियुक्त किया था। बता दें हाल ही में आयोग से अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया था और अनूप चंद पांडेय 14 फरवरी को रिटायर हो गए थे। इस वजह से आयोग में दो पद खाली थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT