Lok Sabha Election 2024 Raj Express
दिल्ली

Lok Sabha Election : दूसरे चरण के लिए 1206 उम्मीदवार मैदान में, 88 सीटों पर होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 : दूसरे चरण के चुनाव के लिए 88 संसदीय क्षेत्रों में कुल 2633 नामांकन दाखिल किए गए थे।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • केरल में दाखिल किये गए सबसे अधिक नामांकन।

  • 16 -नांदेड़ लोकसभा सीट से 92 नामांकन हुए प्राप्त।

Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 1210 उम्मीदवार मैदान में हैं। 88 लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा। 8 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारिख थी। 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये गए थे। इन 1210 उम्मीदवारों में 4 उम्मीदवार बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। दूसरे चरण के लिए केरल के 20 संसदीय क्षेत्रों में सबसे अधिक नामांकन दाखिल किये गए हैं।

भारत चुनाव आयोग ने बताया कि, लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण में चुनाव लड़ने के लिए 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1206 उम्मीदवारों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र से 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। दूसरे चरण के मतदान के लिए 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2633 नामांकन दाखिल किए गए थे।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण में, केरल में 20 संसदीय क्षेत्रों से अधिकतम 500 नामांकन पत्र हैं। इसके बाद कर्नाटक में 14 संसदीय क्षेत्रों से 491 नामांकन हैं। त्रिपुरा में एक सीट पर कम से कम 14 नामांकन प्राप्त हुए। महाराष्ट्र के 16 -नांदेड़ लोकसभा सीट से सबसे अधिक 92 नामांकन प्राप्त हुए।

बता दें कि, दूसरे चरण में असम और बिहार की पांच - पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, कर्णाटक की 14, केरल की 20, मध्यप्रदेश की 7, महाराष्ट्र की 8, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की एक, उत्तरप्रदेश की 8 और पश्चिम बंगाल की तीन सीट पर मतदान होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT