हाइलाइट्स
ED के समन को अनदेखा करने पर संबित पात्र का सीएम केजरीवाल पर कटाक्ष।
कहा - केजरीवाल के शराब मामले के हिसाब-किताब की गिनती जारी है।
INDI गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब।
BJP taunted Arvind Kejriwal : दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिस पर सीएम केजरीवाल ने इसे राजनीति से प्रेरित कहकर अनदेखा कर दिया। इस पर भाजपा नेता और भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कटाक्ष किया है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, केजरीवाल के शराब मामले के हिसाब-किताब की बात है तो अभी गिनती जारी है...फिर भी देखिए अरविंद केजरीवाल की बेशर्मी, वो आज भी वैसे ही भागे जैसे 2 नवंबर को भागे थे।
INDI गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब - बीजेपी नेता संबित पात्रा
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आगे कहा कि, 2 नवंबर को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी घोटाले के सिलसिले में समन किया था। मैं पहले ही कह चुका हूं कि INDI गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल है- शराब 350 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी की गिनती की गई. यह सारी कार्यवाही शराब की थी और कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास से बरामद की गई थी।
यह है मामला :
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए समन भेजा और दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। लेकिन इस मामले में गुरूवार सुबह सीएम केजरीवाल ने इस सामान को राजनीती से प्रेरित कहकर अनदेखा कर दिया और वो विपासना धयान केंद्र चले गए। इससे पहले 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने नोटिस को गैरकानूनी बताकर इसे वापिस लेने की मांग की थी और इसी दिन CM अरविदं केजरीवाल मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर रोड शो में शामिल हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।