हाइलाइट्स :
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता लाला लाजपत राय की आज जयंती
अमित शाह समेत कई नेताओं ने याद कर लाला लाजपत राय को नमन किया
देशवासियों के प्रति लाला जी का अद्भुत समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी है
Lala Lajpat Rai Jayanti : पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता में से एक थे। 28 जनवरी, 1865 को पंजाब में उनका जन्म हुआ था और 17 नवंबर, 1928 को लहौर में उनकी मौत हो गई थी। वे अपने उग्रवादी और स्वतंत्रता संग्राम में अपने योगदान के लिए मशहूर थे। आज, रविवार, 28 जनवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर उन्हें कई नेताओं ने याद कर शत्-शत् नमन किया है।
देश की सेवा के लिए अपना जीवन अर्पित कर देने वाले माँ भारती के ओजस्वी सपूत, महान क्रांतिकारी, पंजाब केसरी, श्रद्धेय लाला लाजपत राय की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत इन नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर संदेश जारी किया-
महान स्वतंत्रता सेनानी ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों को आहूत कर देने वाले लाला जी के विचार और राष्ट्रभक्ति भगत सिंह जी जैसे कई युवाओं की प्रेरणाशक्ति बनी। देश की स्वाधीनता के साथ-साथ उसकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति बदलने की दिशा में भी लालाजी ने कई ऐतिहासिक कार्य किए। पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना व शिक्षा के क्षेत्र में किए अनेक कार्य उनके प्रयासों के प्रतिबिंब हैं। लालाजी के विचार सदैव हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते रहेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी के प्रखर विचारों ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी और लाखों देशवासियों के अंतर्मन में परतंत्रता से मुक्ति का संकल्प बना। आज उनकी जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ। लालाजी जी ने असहनीय यातनाएं सहकर भी, राष्ट्रभक्ति व समर्पण के जो अद्वितीय दृष्टांत प्रस्तुत किए हैं वह युग-युगान्तर तक हमारी प्रेरणा बने रहेंगे।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानी, ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। देश की आजादी हेतु गरम दल के नेता के रूप में उनका संघर्ष एवं देशवासियों के प्रति उनका अद्भुत समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी है।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के पुरोधा, अपने अमर बलिदान से आजादी की अग्नि को तीव्र कर ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध 'स्वराज' का बिगुल फूंकने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा हैउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
महान स्वतंत्रता सेनानी, कुशल नेतृत्व क्षमता के धनी, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आपका योगदान अतुलनीय है। आपके साहस, समर्पण और बलिदान की गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।