हाइलाइट्स :
देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की आज पुण्यतिथि
तमाम नेताओं ने याद कर अरुण जेटली को श्रद्धांजति दी
Arun Jaitley Punyatithi: भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली की आज 24 अगस्त को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उन्हें देश के तमाम नेताओं ने याद कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजति दी है। तो आइये देखते है अरुण जेटली को याद कर ट्वीट में किसने क्या-क्या संदेश दिया...
अरुण जेटली जी की पुण्य तिथि पर, मैं प्रतिष्ठित नेता को विनम्रतापूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक प्रखर राजनीतिज्ञ, उत्कृष्ट वक्ता और चमकदार प्रतिभा वाले वकील, जेटली जी ने समय की रेत पर अमिट पदचिह्न छोड़े। देश के राजनीतिक क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
श्रद्धेय अरुण जेटली जी को उनकी पुण्य तिथि पर स्मरण। एक उत्कृष्ट नेता, शानदार वकील, प्रखर वक्ता और एक अद्भुत इंसान, उनका व्यक्तित्व अत्यधिक गर्मजोशी और आश्वासन देता था। हम अपनी राजनीति को समृद्ध बनाने में उनके महान योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
एक विद्वान अधिवक्ता व प्रखर सांसद, आत्मनिर्भर होती भारतीय अर्थव्यवस्था के जनक, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। भारत को उत्कर्ष पर देखने की उनकी परिकल्पना आज साकार हो रही है। उनके जीवन और विचारधारा से हम सदैव प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
लोकप्रिय राजनेता व विधिवेत्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, 'पद्म विभूषण' अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! ओजस्वी वक्ता, प्रतिबद्ध व प्रगतिशील राजनेता एवं कुशल संगठनकर्ता के रूप में आप सदैव याद किए जाएंगे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
देश की उन्नति, प्रतिष्ठा व जनसेवा को समर्पित अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करता हूँ। ओजस्वी वक्ता, कुशल राजनीतिज्ञ व अद्वितीय कानूनविद् के स्वरूप में आप आजीवन देशसेवा में संलग्न रहे। आपका व्यक्तित्व सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता, ओजस्वी वक्ता, प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी, 'पद्म विभूषण' अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में आपके द्वारा दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।