हाइलाइट्स
लॉरेंस गैंग के एक शार्पशूटर को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार।
शार्पशूटर प्रदीप पर अपहरण, लूट और हत्या के कई मुकदमे दर्ज।
लॉरेंस गैंग का दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में दबदबा।
Lawrence Gang Sharpshooter Pradeep Singh Arrested : दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) को शनिवार को बड़ी सफालता मिल गई है। शनिवार को स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग (Lawrence Bishnoi-Kala Rana Gang) के शार्पशूटर प्रदीप सिंह (Sharpshooter Pradeep Singh) गिरफ्तार कर लिया है। लॉरेंस गैंग का शार्पशूटर प्रदीप सिंह दिल्ली के रोहिणी इलाके से पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि, शार्प शूटर प्रदीप सिंह के पास के कई खतरनाक हथियारों के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुए है। फिलहाल शार्प शूटर पुलिस कस्टडी में है और उससे पुलिस पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस को प्रदीप सिंह की लंबे अरसे से तलाश में थी। प्रदीप सिंह पर अपहरण, लूट और हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं।
गौरतलब है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग देश के बड़े गैंगस्टर्स में से एक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गैंग में 500- 600 से अधिक शार्प शूटर है। लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग का नेटवर्क देशभर में फैला है, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में इस गैंग का सबसे ज्यादा दबदबा है। गैंग का मुखिया लॉरेंस बिश्नोई लंबे अरसे से तिहाड़ जेल में बंद है। बॉलीवुड स्टार सलमान खान और पंजाब के चार बड़े गायकों को भी धमकाने में इस गैंग का नाम हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।