KC Venugopal Statement Social Media
दिल्ली

विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे- संसद सुरक्षा मामले पर KC वेणुगोपाल का बयान

KC Venugopal Statement: संसद सुरक्षा मामले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, भाजपा बेवजह दे रही संसद में सुरक्षा के मामले को राजनीतिक रंग।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • संसद सुरक्षा मामले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान

  • वेणुगोपाल ने कहा- भाजपा बेवजह दे रही संसद में सुरक्षा के मामले को राजनीतिक रंग

  • विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे

KC Venugopal Statement: "भाजपा बेवजह दे रही है संसद में सुरक्षा के मामले को राजनीतिक रंग" विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। ये बात आज कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान देते हुए कही है।

शनिवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी संसद में सुरक्षा से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण कर इस गंभीर मामले को बेवजह राजनीति रंग दे रही है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है और दिल्ली पुलिस ने न्यायालय में कहा है कि यह आतंकवादी हमला है जबकि विपक्ष बराबर इसे सुरक्षा में चूक का मुद्दा बता रहा है इसलिए विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा इसका राजनीतिकरण कर रही है।

आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि, भाजपा सरकार दावा करती है कि नया संसद भवन दुनिया का सबसे सुरक्षित भवन है। संसद के इस भवन के निर्माण पर आर्थिक संकट के दौर में भी बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया गया है। उन्होंने सवाल किया कि जिस सांसद ने इन युवकों को पास दिया था वह कौन है। इससे बड़ी बात यह है कि सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आवाज उठाने वाले सांसदों को सदन से निलंबित किया जा रहा है और जिस सांसद ने युवकों को संसद भवन का पास दिया उनके खिलाफ कुछ नहीं हो रहा है।

बताते चलें बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया, आतंकी हमले की 22वीं बरसी की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यवाही के बीच सदन के अंदर दो लोग के कूदते ही अंदर अफरा-तफरी मच गई थी। जिसके बाद से ही इस मामले को लेकर बयानबाजी जारी है। इससे पहले लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने संसद सुरक्षा चूक पर बयान जारी किया और कहा- सुरक्षा उल्लंघन के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT