दिल्ली, भारत। देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच आज नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में टीकाकरण केंद्र का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दौरा किया।
टीकाकरण अभियान में सभी ने अपना योगदान दिया :
नई दिल्ली के एम्स में टीकाकरण केंद्र का दौरा करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- आज मुझे AIIMS के वैक्सीनेशन सेंटर पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये मेरी इस वैक्सीनेशन सेंटर की दूसरी विजिट है। 21 जून को मैं राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर गया था और उस दिन वहां भी हमने टीकाकरण कार्यक्रम का अवलोकन किया था। जिस दिन प्रधानमंत्री जी ने घोषित किया था कि, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा। उसी दिन मैंने ये चर्चा भी की थी कि, ये विश्व का सबसे बड़ा और सबसे तेज चलने वाला टीकाकरण अभियान होगा। मुझे खुशी है कि, टीकाकरण अभियान में सभी ने अपना योगदान दिया है।
अभियान से जुड़े सभी लोगों को जेपी नड्डा ने दी बधाई :
17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर टीकाकरण का दुनिया का रिकॉर्ड टूटा। सिर्फ एक दिन में 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण में अपना योगदान किया। मैं इस सफलता के लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्री, उनकी टीम और इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
इस दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए यह भी कहा- जिस दिन 2.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ, उस दिन विपक्ष की चुप्पी और साथ-साथ सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा पिछले एक साल में वैक्सीनेशन पर दिए गए गैर जिम्मेदाराना और हास्यास्पद बयानों पर इन राजनीतिक दलों को आत्मचिंतन करना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।