हाइलाइट्स :
राज्यसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाषण
नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर दिया बयान
विश्वास है कि राज्यसभा में भी बिना किसी बाधा के सर्वसम्मति से बिल पास होगा- नड्डा
दिल्ली, भारत। नई संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर बयानबाजी जारी है। अब आज गुरूवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पर अपनी बात रखी।
विश्वास है कि बिना किसी बाधा के सर्वसम्मति से पास होगा बिल :
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पर कहा- हम सब जानते हैं कि इस नए संसद भवन की शुरुआत गणेश चतुर्थी के अवसर पर हुई और कल लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम निर्विघ्न पारित हुआ और मुझे विश्वास है कि आज राज्य सभा में भी यह बिना किसी बाधा के सर्वसम्मति से पास होगा। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि महिला आरक्षण का जो विषय काफी लंबे अंतराल से चल रहा था, उसे उन्होंने एक निर्णायक मोड़ दिया है। वहीं उन्होंने नारी सशक्तिकरण के लिए पिछले 9 वर्षों में जो कार्य किए हैं, उसके लिए भी मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
प्रधानमंत्री जी जब महिला सशक्तिकरण कहते हैं, तो वे हमेशा Women Led Development की बात करते हैं। उन्होंने G20 में भी दुनिया को बताया कि It is not only Women Empowerment, It is Women Led Development. भारत की इस सोच को उन्होंने दुनिया के सामने G20 में भी रखा।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ''भारतीय संस्कृति में नारी का स्थान आर्थिक स्वायत्ता में हमेशा रहा है। अध्यात्म से लेकर अध्यापन तक नारी का विशेष योगदान रहा है।''
कुछ इस तरह की चर्चा हो रही है कि इस बिल को अभी से लागू कर दिया जाए। मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूं कि कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं होती हैं, कुछ संवैधानिक कार्य करने का तरीका होता है हमें महिलाओं को आरक्षण देना है लेकिन किस सीट पर आरक्षण दिया जाए, किस पर न दिया जाए इसका फैसला सरकार नहीं कर सकती है बल्कि अर्ध न्यायिक निकाय करती है। इसके लिए दो चीज महत्वपूर्ण है -जनगणना और परिसीमन।
इसके बाद सार्वजनिक सुनवाई हो फिर सीट और नंबर निकाला जाए फिर आगे बढ़ाया जाए। अगर आप आज ये बिल पास करते हैं तो 2029 में हमारी महिला आरक्षित महिलाएं MP बन करके आए जाएंगी।
घमंडिया गठबंधन में हिंदू सनातन संस्कृति के बारे में अपशब्द कहने की होड़ लगी हुई है। कौन ज्यादा नीचता पर जा सकता है। उदय स्टालिन की सनातन पर टिप्पणी घमंडिया गठबंधन के चरित्र को बताता है। गठबंधन के शामिल सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित बड़े-बड़े नेता इस बारे में कोई बयान नहीं देते, सभी चुप बैठे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।